अन्ता के प्रबुद्घ जनो ने भारतीय नव वर्ष मनाने की बनाई योजना

Srj news
0
अन्ता - नव वर्ष स्वागत समारोह समिति के तत्वावधान में पोस्ट ऑफिस बालाजी की बगीची में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता विष्णु दत्त जी नंदवाना काका जी ने की बैठक में मुख्य वक्ता रमेश चंद्र ने उस अवसर पर कहा की नव वर्ष भारतीय सभ्यता संस्कृति का संस्कृति का परिचायक है इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया आद्यशक्ति मां दुर्गा की आराधना का प्रथम दिन होता है ।महाराज विक्रमादित्य ने शको का विनाश कर शकारी की उपाधि प्राप्त की और विक्रम संवत का प्रारंभ किया जो आज प्रचलित सभी सन संवत में सबसे प्राचीन है। लोक को शौक एवं त्रिताप देने वाले रावण का विनाश कर आदर्श रामराज्य की स्थापना करने वाले भगवान श्री राम का राज्यारोहण किसी दिन हुआ था।गौरवशाली अध्यादेश और वैदिक ज्ञान का परिचय कराने के लिए कृण्वन्तो विश्वमार्यम् का उद्बोधन करने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की। सन 18 91 में की प्रतिपदा को आधुनिक मनु डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म इसी दिन हुआ।जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण में महती भूमिका निभाई। राष्ट्र चिंतक संगठन मंत्र दृष्टा जन्मजात देश भक्ति परम पूज्य केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म चेत्र शुक्ला प्रतिपदा विक्रम संवत 1946 को हुआ जिन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में समाज को संगठित करके अपने सांस्कृतिक अधिष्ठान का भारत माता की उपासना करते हुए स्वराष्ट्र को परम वैभवशाली बनाने का मंत्र दिया। न्याय दर्शन के प्रणेता महर्षि गौतम युधिष्ठिर राजा परीक्षित का राज्यारोहण इसी दिन हुआ था आज भ्रष्टाचार घुसपैठ प्रांत वाद आर्थिक उदारीकरण के नाम पर आक्रमण हो रहे हैं नववर्ष की बेला में ऐसे सभी ने शोभा यात्रा को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए बैठक में आने वाले सभी युवाओं ने संकल्प लिया और सभी समाजों की शोभायात्रा में झांकी डीजे और नगर को सजाने का संकल्प लिया प्रत्येक हिंदू घर पर भगवा पताका लगाने का आव्हान किया नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सीसवाली तिराहे पर संगीत मय सुंदरकांड पाठ करने का निश्चित किया शोभा यात्रा के समापन में निरंजन नाथ जी अवधूत का पाथेय मिलेगा समापन कार्यक्रम में ही भारत माता की महाआरती की जाएगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा प्रसाद वितरण के पश्चात आतिशबाजी की जाएगी।बैठक में धनराज मालव रूपनारायण देवकीनंदन सुरेश नागर राकेश शर्मा प्रवीण गालव मयंक ठाकुरिया अंकित गालव इत्यादि सैकड़ो नवयुवक प्रबुद्ध नागरिक सम्मिलित हुई है और शोभा यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया।आभार एवं शान्ति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner