वसुंधरा राजे के 8 मार्च को जन्म दिवस पर समूचे जिले में होंगे कई कार्यक्रम*

Srj news
0

 *वसुंधरा राजे के 8 मार्च को जन्म दिवस पर समूचे जिले में होंगे कई कार्यक्रम*


 

*कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह*


*भारी संख्या में जाएंगे केशवरायपाटन*

 

   ***********************

बारां 3 मार्च| राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे के 8 मार्च को जन्म दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह बना हुआ है |

इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओ के केशवरायपाटन जाने की तैयारियां की जा रही है| जबकि कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सहित जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प लिया है|

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने इस संदर्भ में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्मदिवस को लेकर जिले भर में कार्यकर्ता अत्यधिक उत्साहित हैं| उन्होंने बताया कि श्रीमती राजे जिले के सभी छोटे - बड़े कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं तथा युवाओं से आत्मिक रूप से जुड़ी हुई है| उनके सुख-दुख , शादी- समारोह में वह संभवत: अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति देती है |इसी प्रकार सांसद दुष्यंत सिंह भी कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क में रहते हैं| 

सांसद दुष्यंत सिंह ने श्रीमती राजे के जन्मदिवस के अवसर पर बूंदी जिले के केशवरायपाटन में आयोजित पूजा -अर्चना एवं धार्मिक उत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न क्षेत्र के नेताओं एवं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से बैठकों के जरिए विचार विमर्श किया है| किशनगंज शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बाथाना, शाहाबाद, देवरी ,समरानिया, केलवाड़ा, भंवरगढ़, नाहरगढ़, किशनगंज सहित सहरिया आदिवासी अंचल के अनेक छोटे- बड़े गांवों से भारी संख्या में कार्यकर्ता 8 मार्च को केशवरायपाटन जाएंगे| जबकि छबड़ा -छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के छीपाबड़ोद, हरनावदाशाहजी, छबड़ा सहित लगभग दो दर्जन गांव एवं कस्बों से कार्यकर्ता कैशवरायपाटन जाएंगे |उसके लिए विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, राजेश सिंघवी और हिम्मत सिंह सिंघवी , सीपी गेरा और अशोक गौड़ , मुरारी लाल नागर छीपाबड़ोद प्रधान प्रेम सिंह मीणा व छबड़ा प्रधान हरिओम नागर सहित इत्यादि पदाधिकारियों के सानिध्य में योजना तैयार की गई है| 

बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के बारां, अटरू ,कवाई, गऊघाट व अंताना, सकतपुर तथा अंता विधानसभा क्षेत्र के अंता और सीसवाली तथा मांगरोल सहित इत्यादि गांव से सैकड़ों कार्यकर्ता केशवरायपाटन पहुंचेंगे| इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष मीणा के नेतृत्व में बैठके आयोजित हो चुकी है|

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता दिलीप चौबे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्मदिवस को लेकर वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण गालव ,जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा तथा पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व सारिका सिंह चौहान, चंद्रप्रकाश विजय, यशभानु जैन, रामस्वरूप यादव, नरेश सिंह सिकरवार ,राजेंद्र नागर, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा , अशोक बत्रा , हरगोविंद जैन, ब्रह्मानंद शर्मा, मजीद मलिक कमांडो,बारां प्रधान मोरपाल सुमन, सुरेंद्र गालव , राकेश जैन, जयेश गालव, निर्मल माथोड़िया , प्रवीण शर्मा ,गोविंद सिंह चौहान, रामलाल मेहता, सत्येंद्र सिंह केदाहेड़ी ,रामस्वरूप खींची, सत्यनारायण मित्तल, दिलीप शर्मा काचरी, रामेश्वर खंडेलवाल, बृजेश दाधीच , गिरीश गुप्ता, रोहित नंदवाना, गोविंद शर्मा, चंद्रशेखर बोहरा ,मनीष लश्करी, अंता प्रधान प्रखर कौशल, हुसैन पठान ,पीयूष विजय, सत्यनारायण पारेता, अमित चोपड़ा ,मोरध्वज मीणा ,ओमप्रकाश भटवाड़ा, महावीर नामा ,निरंजन शर्मा ,मुकेश केरवालिया, दिलीप शाक्यवाल , परमानंद सोनी ,देवेंद्र शर्मा जस्सू , शिवा शर्मा, श्याम वैष्णव, मनीष गौतम ,रितेश जाट, कौशलेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह हाडा, योगेश गौतम ,योगेश शर्मा व महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती चित्रा जैन, सीमा शर्मा, मैंना गौड ,ऐश्वर्या गौड, कमलेश नागर ,सीमा शाक्यवाल तथा हरीश वैष्णव ,बद्री प्रसाद मेघवाल हेमंत शर्मा सहित इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तैयारियों स्वरूप अलग-अलग बैठकें आयोजित कर कार्य योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं| श्रीमती राजे के जन्म दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च को जिले भर में जनसेवा से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| इस संदर्भ में तैयारियों को लेकर सांसद कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन भी किया गया|

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner