राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष फोजाराम भील भीनमाल sc-st छात्रावास में जाकर हॉस्टल का जायजा लिया

Srj news
0

 

राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष फोजाराम भील भीनमाल sc-st छात्रावास में जाकर हॉस्टल का जायजा लिया एवं छात्र छात्राओं को 90% से अधिक पास होने पर प्रस्तुति पत्र देने के लिए कहां और उनको इनाम की घोषणा की जिससे अच्छे अंक प्राप्त कर सके एवं कॉलेज करने वाले को गरीब छात्र छात्राओं को कहा कि 95% जो छात्र-छात्राएं अंक प्राप्त करेंगे किसी के पास साथ सहयोग नहीं है तो उसको एससी एसटी के छात्रों को छात्र छात्राओं को धन से आवश्यकता की पूर्ति हम संगठन वाले के माध्यम से करवाएंगे भीनमाल sc-st छात्रावास हॉस्टल है वहां जाकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी फौजा राम भील ने जायजा लिया





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner