आगरा में सीजीएसटी की टीम ने कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा

Srj news
0

 आगरा में सीजीएसटी की टीम ने कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा


आगरा से रवि निगम की रिपोर्ट : आगरा में सीजीएसटी की टीम ने कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। टीम ने एक साथ कारोबारी के चार गोदामों पर कार्रवाई अभी कार्रवाई जारी है।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर सीजीएसटी की टीम ने गुरुवार को आदर्श नगर छीपीटोला स्थित भुवनेश जैन के छीपीटोला और रकाबगंज स्थित गोदामों पर छापा मारा। सीजीएसटी कमिश्नर ललन कुमार के निर्देश पर अपर आयुक्त निवारक महफूजुर रहमान की अगुवाई में टीमों ने एक साथ चार गोदामों पर छापा मारा। असिस्टेंट कमिश्नर अनिल शुक्ला की टीम ने गोदामों की जांच की, दस्तावेज खंगाले।


दस्तावेजों को खंगाल रही टीम

सीजीएसटी कमिश्नर ललन कुमार का मीडिया से कहना है कि अभी जांच चल रही है। गोदामों के स्टॉक के साथ ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिससे टैक्स चोरी की गई है तो उसे पकड़ा जा सके। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner