न्यूज़ मनोहर थाना
फरवरी 2022
संवादाता लक्ष्मण सिंह आवाज पत्रिका
दिनांक 21.2.2022 को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा श्रमिको की उपस्थिति न्यूज़ मनोहर थाना
फरवरी 2022
संवादाता लक्ष्मण सिंह आवाज पत्रिका
दिनांक 21.2.2022 को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा श्रमिको की उपस्थिति MMS के माध्यम से लिये जाने हेतु VC के द्वारा मेटों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मेटों को कार्यस्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल के माध्यम से ली जाने हेतु निर्देश एवम प्रशिक्षण दिया गया। इस हेतु दिनेश कर्ण MIS मैनेजर द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षित मेटों का मोबाइल रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है एवम जिस कार्य पर 20 श्रमिको से ज्यादा श्रमिक कार्यरत है उनका MMS के द्वारा मेटों के माध्यम से श्रमिको की उपस्थिति ऑनलाइन करने के राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है। जिसकी पालना में आज प्रशिक्षण में 161 मेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
मोहम्मद आरिफ, ब्रजेश गौतम JTA उपस्थित रहे जिसमें मेटों को कार्यस्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल के माध्यम से ली जाने हेतु निर्देश एवम प्रशिक्षण दिया गया। इस हेतु दिनेश कर्ण MIS मैनेजर द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षित मेटों का मोबाइल रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है एवम जिस कार्य पर 20 श्रमिको से ज्यादा श्रमिक कार्यरत है उनका MMS के द्वारा मेटों के माध्यम से श्रमिको की उपस्थिति ऑनलाइन करने के राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है। जिसकी पालना में आज प्रशिक्षण में 161 मेटों को प्रशिक्षण दिया गया।
मोहम्मद आरिफ, ब्रजेश गौतम JTA उपस्थित रहे
