इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर,आवागवन मे यातायात सुलभ रहेगी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
करवाड़ 21 फरवरी सोमवार
ग्राम पंचायत करवाड़ के लक्ष्मीपुरा ग्राम के मुख्य रास्ते पर इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है लगातार पिछले समय से ग्रामीणों ने मांग भी कि थी ताकि आवागमन बाधित न हो अब पंचायततीराज विभाग के द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर चल है श्रमिक वर्ग के लोगो का कहना है जल्दी ही इंटरलाकिंग का कार्यपुर्ण हो जायेगा ताकि आमजनों को यातायात मे परेशानी न हो। ग्रामीणों का कहना है अब रास्ता सही होने से और नालियां बनने से किचड नही होगा और किसी प्रकार की बिमारी पानी जमा नहीं होगा तो नही होगी। ग्रामीणों के साथ अन्य ग्रामीणों को इस का लाभ मिलेगा।
