लंबे समय से समस्याओं के समाधान की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी पंचायत प्रशासन के साथ सरपंच गुर्जर ने लिया एक्शन,,

Srj news
0

 लंबे समय से समस्याओं के समाधान की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी पंचायत प्रशासन के साथ सरपंच गुर्जर ने लिया एक्शन,,


लंबे समय से समस्याओं के समाधान की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी पंचायत प्रशासन के साथ सरपंच गुर्जर ने लिया एक्शन,,

करवाड़ 18 फरवरी शुक्रवार ग्रामीणों के साथ युवाऔ के द्वारा लम्बे समय से मुलभुत समस्याओं के समाधान की मांगौ को लेकर पिछले समय ज्ञापन ग्रामीणों ने सौंपा था और इसे देखते हुए पंचायत प्रशासन और सरपंच परशराम गुर्जर ने 

सफाई अभियान की शुरुआत शुरू कर दी वहीं ग्राम पंचायत के युवाऔ को फोन पर सरपंच ने तमाम समस्याओं के समाधान का आश्वासन जल्द करने का दिया था वहीं ग्राम पंचायत मे शुरुआत 

समाधान की शुरू कर दी ग्रामीणों के साथ युवाऔ का कहना है पंचायत प्रशासन अपने वादे पर खरा उतरे और जो ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा था तो ग्रामीणों को आशवासन पंचायत प्रशासन के साथ सरपंच ने दिया था ग्रामीणों ने एक बार फिर सरपंच पर भरोसा जताया है वहीं ग्राम पंचायत के युवा मनोज धलवासिया का कहना है सरपंच के साथ पंचायत प्रशासन कहा की जल्द ही अन्य समस्याओं के समाधान को

 जल्द करने की कोशिश हमारी है और जल्दी ही पंचायत स्तर की समस्याओं का निस्तारण आगामी समय मे कर दिया जाये इसे देखते हुए आगामी समय मे ग्रामीणों के साथ युवाऔ के द्वारा जो पंचायत धेराव का आयोजन होना था वह निरस्त कर दिया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner