मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीणों को नहीं थी शिविर की जानकारी,
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीणों को नहीं थी शिविर की जानकारी,
करवाड़ 18 शुक्रवार
चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उपसरपंच निरंजन सिंह हाड़ा के साथ समाजसेवी हेमराज महावर ने किया।
शिविर में सभी प्रकार चिकित्सा बीमारियों का लाभ ग्रामीणों को मिलता लेकिन शिविर की सूचना ग्रामीणों को नहीं होने के कारण शिविर में बहुत कम ग्रामीण शिविर में पहुंचे, ग्रामीण,,,, विडंबना की बात है कि मुख्यमंत्री के द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ ग्रामीणों को मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी मुख्यमंत्री के थे लेकिन चिकित्सा विभाग की लापरवाही ग्राम पंचायत करवाड़ में देखने को मिली की ग्रामीणों को शिविर की ना तो सूचना दी और न ही अब ग्रामीण शिविर में पहुंचे,यह शिविर एक मखौल सा बना जबकि जनप्रतिनिधियो ने कहा किसी भी विभाग का ग्राम पंचायत मे कोई भी कार्यक्रम हो, आयोजित होता है तो विभाग की और से प्रेस नोट होना चाहिए ताकि ग्रामीणों को पता चले और इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
