छबड़ा के पूर्व विधायक राठौड़ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा ।

Srj news
0

 छबड़ा के  पूर्व विधायक राठौड़ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से की  जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा ।


छबड़ा के पूर्व विधायक राठौड़ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की।

छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोर ने आज अपने निवास पर जल्दी विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं साय कभी हम तक के साथ बैठकर जल जीवन योजना की जानकारी ली राठोर ने काकी जय जीवन योजना के तस्वीर गांव में जल से जल्द योजना को अंतिम रोड दिया जाए तथा जो लो जो ग्राम पेज अयोध्या से वंचित होने लिस्टेड करके प्रपोजल बना करके भिजवाने का अनुरोध किया।

राठौड़ ने कहा कि शीघ्र ही पेयजल योजना से वंचित गांवो का प्रपोजल बनवाकर के जलदाय मंत्री महेश जोशी जी से भेंट कर के स्वीकृत कराने का अनुरोध करेंगे।

राठौड़ ने अधिशाषी अभियंता से छबड़ा छिपा बडौद के गर्मी के दिनो मे पानी के संकटग्रस्त ग्रामों में समय पूर्व योजना बनाने और पेयजल आपूर्ति बनाए रकने का अनुरोध किया।

राठौड़ ने कहा की लहासि डैम से वंचित रहे 21 ग्रामों को वंचित नहीं रखा जाएगा । इनके पेयजल के प्रस्ताव को पुनः विभाग को भिजवाकर स्वीकृति दिलाने की कार्यवाही करने का मंत्री से अनुरोध करेंगे।

 








Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner