नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन
आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर,
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में एडीआर सेंटर भवन श्योपुर में विभिन्न विभागों जैसे- नगरपालिका, बैंक, बीएसएनएल., विद्युत विभाग, वन विभाग के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में नेशनल लोक अदालत प्रभारी अधिकारी रविन्दर सिंह, विशेष न्यायाधीश श्योपुर द्वारा लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई रूपरेखा, व जिस विभाग द्वारा लोक अदालत में रैफर्ड किए जाने हेतु चिन्हित किए गए प्रकरणों की संख्या सूची सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर को प्रेषित नहीं की गई उन्हें सूची आवश्यक रूप से प्रेषित किये जाने, नोटिस की तामील निर्धारित समयवाधि में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में रविन्दर सिंह, विशेष न्यायाधीश, पवन कुमार बांदिल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री विभूति तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी, शाखा प्रबंधक- भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी रोड, भारतीय स्टेट बैंक स्टेशन रोड, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, एवं विद्युत विभाग से विधि सहायक के.के. व्यास, बीएसएनएल से जेटीओ व एसओए, नगरपालिका परिषद से प्रभारी राजस्व निरीक्षक, वन विभाग से वन परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
