स्कूल का निरीक्षण, छात्रों को व्यवस्थित रूप में भोजन कराने के निर्देश
आर के आंकोदिया श्योपुर
श्योपुर, 25 फरवरी एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा वार्ड क्र. 08 बायपास रोड स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय श्योपुर का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों को व्यवस्थित रूप से मध्यान्ह भोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होने छात्र संख्या बढाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह में दर्ज बच्चों के मान से उपस्थिति बढाई जायें। निरीक्षण के दौरान स्कूल में खुले में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों को इसी परिसर में स्थित छात्रावास भवन के डायनिंग हॉल में बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। इस संबंध में उनके द्वारा डीपीसी पीएस गोयल को निर्देशित किया गया कि एक ही परिसर में छात्रावास और स्कूल संचालित है, इसलिए बच्चों को छात्रावास के डायनिंग हॉल में एमडीएम भोजन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
फ़ोटो
