ऐतिहासिक बजट द्वारा लोक कल्याणकारी राज्य के आदर्श स्वरुप की तरफ बढ़ने पर शिक्षक संघ रेसटा ने मुख्यमंत्री को भेजा अभिनंदन पत्र...

Srj news
0

 


ऐतिहासिक बजट द्वारा लोक कल्याणकारी राज्य के आदर्श स्वरुप की तरफ बढ़ने पर शिक्षक संघ रेसटा ने मुख्यमंत्री को भेजा अभिनंदन पत्र...


ब्लॉक:-अकलेरा l

 शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राज्य भर के लाखों शिक्षको का प्रतिनिधित्व करता है। 23 फरवरी 2022 को राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 - 23 हेतु बजट जारी किया गया जो भारत वर्ष के अब तक जारी सभी बजट में सर्वोत्तम बजट हैं। शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार धर्मी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल मीणा प्रदेश सचिव मनसाराम खिजुरी ने राज्य के मुख्यमंत्री को संघ की और से अभिनन्दन पत्र भेजा है। संघ के जिला वरिष्ठ उपा अध्यक्ष पप्पू लाल चंडालिया ने

 बताया की बजट में कृषि, सिंचाई, डेयरी,पशुपालन, चिकित्सा, स्वास्थ्य,शिक्षा, खेल, सड़क सुरक्षा व नियोजन, युवा, रोजगार, औद्योगिक विकास, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, ऊर्जा, वन, पर्यावरण, पर्यटन, कला, संस्कृति और कानून व्यवस्था सभी क्षेत्रों में सुशासन स्थापित करने वाला उत्कृष्ट बजट हैं I चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय में सभी प्रकार के इलाज (इंडोर/आउटडोर ) पूर्णता निशुल्क से प्रदेशवासियों की बड़ी राहत मिलेगी I चिरंजीवी योजना में प्रत्येक परिवार का सालाना चिकित्सा बीमा बढ़ाना, सभी जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय व नर्सिंग महाविद्यालय और सुपर स्पेशलिटी संस्थानों में वृद्धि वास्तव में राज्य के नागरिकों की स्वास्थ्य के प्रति आपका संवेदनशीलता दर्शाता है I 

इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में और नवीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को खोलना, अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए अलग से शिक्षकों की भर्ती, राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने, 36 कन्या महाविद्यालय की स्थापना सावित्री बाई फुले वाचनालय की स्थापना सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है I पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, सुगम परिवहन के लिए सड़कों का निर्माण/मरम्मत, नवीन पेयजल योजनाओं की स्वीकृति यह सब नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को भी उजागर कर रही हैं I 

यह बजट राज्य कार्मिकों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक बजट हैं। कर्मचारी वर्ग की बहुप्रतीक्षित मांग (पुरानी पेंशन लागु करना) पूर्ण किया जाने का निर्णय वास्तव में आपके विराट व्यक्तित्व के कारण ही संभव हुआ। किसी ने सोचा भी नहीं होगा यह तोहफा इस तरह बजट में मिलेगा। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की समस्त प्रदेश,जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी तथा अध्यक्ष प्रबोधक संघ रामबिलाश ने सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का हार्दिक अभिनन्दन स्वागत करती हैं। इस हेतु कैलाश मीना(पूर्व विद्यायक, कांग्रेस) को आभार ज्ञापित किया गया l संगठन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि संघ की इस मांग को भी पूर्व की तरह सरकार द्वारा शीघ्र पूर्ण किया जाएगा । ज्ञापन देने में ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार मोटिश, जिला सचिव राजेंद्र बुखारी तथा समस्त अध्यापकगन उपस्थित रहे l

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner