विजयपुर में फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया*

Srj news
0



विजयपुर में फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया*


*विजयपुर* आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत " मेरी पॉलिसी- मेरे हाथ " फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज विकासखंड विजयपुर की ग्राम पंचायत मेदावली में किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष कैलाश सिरोठिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र मीणा, महेंद्र सिंह इंदौरिया, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड विजयपुर तहसील के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खरवेन्द्र शर्मा, वीरपुर तहसील के फसल बीमा अधिकारी सॉबीकांत शर्मा, सरपंच मोहरसिंह, प्रभारी सचिव श्रीगणेश रावत, रामप्रकाश, रामबरन बैरागी,बद्री,रामदयाल,गणेश, केदारलाल,बनवारी,सोनेराम,चिरौंजी जाटव आदि किसान उपस्थित रहे। तथा इसी के साथ साथ ग्राम पंचायत मेदावली के किसानों को मेरी पॉलिसी- मेरे हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत किसान रोशन लाल पिता मूला जाटव और अमृतलाल पिता लकुवा रावत को उनकी पॉलिसी उनके हाथों में सौंपी गई। तथा इसी के साथ साथ सभी किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा "मेरी पॉलिसी- मेरे हाथ" फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का लाइव किसानों को बड़ी टीवी स्क्रीन पर भी दिखाया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner