पल्स पोलियो अभियान आज से रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

Srj news
0

 पल्स पोलियो अभियान आज से रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक


आर के आंकोदिया

श्योपुर, 26 फरवरी राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्सपोलियो टीकाकरण अभियान दिनांक 27 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत जन्म से 5 वर्ष तक बच्चां को पोलियो रोधी दवा की दो बूंद पिलाई जावेगी। अभियान के प्रचार प्रसार हेतु आज पुराने अस्पताल से पल्सपोलियो अभियान रैली को सीएमएओ डॉ. बीएल यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो नगरपालिका चौराहा, पटेल चौराहा होते हुए मुख्य मार्गो से गुजरी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेन्द्र वर्मा, जिला मीडिया अधिकारी आरबी शाक्य, डीसीएम अमित श्रीवास, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. केएच पचौरिया, बीपीएम वैशाली गोयल आदि उपस्थित थे।

 रैली में आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों से अपील की है कि 27 फरवरी 2022 को पोलियो बूथ पर जन्म से 5 साल तक के बच्चों की दवा पिलाई जावेगी सभी माता पिता की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चे को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलायें। इसी प्रकार विजयपुर ब्लॉक में भी रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक किया गया।जिले में 1 लाख 20 हजार बच्चों को दवा पिलाने हेतु जिले में 927 टीकाकरण टीम बनाई गई है जिसमें पहले दिन आगॅनवाडी केन्द्रों एवं बस स्टेण्डों पर बने पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जावेगी आम नागरिकों से अपील की है कि अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर रविवार 27 फरवरी को ले जाकर पोलियो की दवा जरूर पिलवायें अपने बच्चे को पोलियो मुक्त बनायें।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner