जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आर के आंकोदिया
विजयपुर।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला श्योपुर के तत्वाधान में सेंटर फॉर ग्रासरूट डेवलपमेंट एंड एक्शन के सहयोग से जल जीवन मिशन की योजना के प्रचार प्रसार हेतु ब्लॉक विजयपुर में आर.पी.एस. सेगर एसडीओ पीएचई विजयपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। और उन्होंने बताया कि यह रथ विभिन्न गांव में जल जीवन मिशन का प्रचार प्रसार करेगा और इस रथ का रथ प्रभारी एवं आई.एस.ए. के टीम लीडर हेमंत शर्मा और रवि शर्मा उपस्थित रहेंगे। यह रथ चिलवानी, सिमरई, किजरी, मोहनपुर से चलकर अगरा सेक्टर, बीरपुर सेक्टर और रघुनाथपुर सेक्टर के सभी गांव में प्रचार प्रसार करेगा। और जल जीवन मिशन के बारे में और योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को हेमंत शर्मा के द्वारा दी जाएगी।