राष्ट्रीय पक्षी घायल मोर का मानव सेवा समिति ने बचाया जीवन।
मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे तालेड़ा बाईपास पर राजस्थानी ढाबा के पास से फोन पर सूचना मिली की तालेड़ा बाय पास रोड पर राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है
। सूचना मिलते ही राजेश खोईवाल द्वारा समिति के कार्यकर्ता बलदेव सिंह को मौके पर पहुंचाया एवं राष्ट्रीय पक्षी मोर की घायल अवस्था जानकारी हासिल कर सिटी कंट्रोल रूम वन विभाग के डाबी क्षेत्र के सहायक निरीक्षक वनपाल दुर्गा लाल मालव को फोन कर सूचना दी जिसके बाद मोर को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बता दे की मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार घायल पशु पक्षियों को समय पर पशु चिकित्सालय पहुंचा कर जीवन बचाया जा रहा है इस कार्य में रवि कुमार सिकंदर नरवाला मनोज सैनी रमेश वर्मा गौरव शर्मा मुकेश वर्मा आदि कार्यकर्ता रहते है।
