ग्राम पंचायत श्री झालावाड़ रोड में ट्रेनें हुई बन्द के कारण जी एम और डी आर एम के नाम स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन

Srj news
0

 न्यूज़ मनोहर थाना

संवादाता लक्ष्मण सिंह आवाज पत्रिका









ग्राम पंचायत श्री झालावाड़ रोड में ट्रेनें हुई बन्द के कारण जी एम और डी आर एम के नाम स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन कोरोना काल से झालावाड़ रोड स्टेशन पर देहरादून 0 19091 019020बन्द कर दी गई थी इसके कारण हाल ही में दरा मोडक रामगंज मंडी वापसी चलाई गई है झालावाड़ रोड को फिर से बेहाल कर दिया गया आरक्षण कोठा 10 सीटे का था 6 दिल्ली 2 हरिद्वार 2 बॉम्बे की थी जो इसे बंद कर दी गई है इसी कारण से रणजीत दास ने बताया ग्राम पंचायत छतरपुर व बालाजी सेवा समिति धरनावद आसपास के सभी गांव वालों ने मिलकर जी एम और डी आर एम के नाम स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन ज्ञापन पंचायत अध्यक्ष रहमत खान बाला जी समिति अध्यक्ष मुकेश पाटीदार सरपंच रामचन्द्र सरपंच मनोज पाटीदार जनपत घांसी लाल जी पूर्व सरपंच सीताराम जी देवराज मीणा सुनील पाटीदार रमेश पाटीदार ,जगदीश बैरागी रतनलाल मीणा राकेश ललित दिनेश किशन लाल मीणा(नेताजी)फारुक खान बालचंद मोदी नारायण टेलर घनश्याम मेहर कालू लाल पटेल सुरेश शर्मा दिलीप मीणा गुड्डा मीणा देवीलाल मीणा अफजल खान सन्तोष बैरागी नंदलाल जी मीणा कालू पोरवाल d c मीणा भेरूलाल नवल मीणा कैलाश जी मीणा लालचंद सेन भगवान किसन रामचन्द्र राधेश्याम सभी ने मिलकर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner