बारां 28 फरवरी | स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन बारां की जिला बैठक एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह रविवार देर शाम को संपन्न हुआ|
स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष योगेश कुमरा ( बाटा) ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित एक होटल में स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन की आयोजित जिला बैठक व अभिनंदन समारोह में नवनियुक्त प्रदेश सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गर्ग एवं जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शोभित शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सलाहकार राजेंद्र शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गर्ग,जिलाध्यक्ष योगेश कुमरा, नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शोभित शर्मा मंचासीन थे।समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेश कुमरा ने किया मंच संचालन जिला महासचिव हेमंत शर्मा कर रहे थे। समारोह में महिला जिला प्रभारी सीमा शर्मा व महिला जिला अध्यक्ष नीतू गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा एडवोकेट नरेंद्र सिंह गौड़, महासचिव सतपाल गुप्ता,सह सचिव ऋषभ मंगल, उपाध्यक्ष आनंद बंसल, संजय शर्मा, दिलीप चौबे, हनुमान शर्मा, मुकेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिव पालीवाल सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। समारोह में प्रदेश सलाहकार शर्मा ने कहा कि संगठन को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ना होगा| उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी इस बात के लिए स्वयं सुनिश्चित करे कि फाउंडेशन से उसे ही जोड़ा जाए जो संगठन में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से कार्य करने की स्थिति में हो | शर्मा ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में विस्तृत रूप से विचार विमर्श करते हुए स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सरकार से मांग की जाएगी | इस हेतु ज्ञापन दिया जाएगा वही इस वर्ग के गरीब बच्चों के शिक्षा पर ध्यान देने पर भी शर्मा ने अपने विचार रखे। जिला अध्यक्ष योगेश कुमरा ने कहा कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य आरक्षण का विरोध करना है साथ ही स्वर्ण आयोग गठित करने की मांग करना मुख्य उद्देश्य है।समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला से स्वागत किया। अंत में अध्यक्ष कुमरा ने सभी को धन्यवाद देकर समारोह के समापन की घोषणा की |