*युथ ब्रिगेड संगठन ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई*
इटावा कोटा क्षैत्र 19 फरवरी को शनिवार दोपहर 12 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर संघठन के संस्थापक व महासचिव कुलदीप सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार यूथ ब्रिग्रेड लाडपुरा विधानसभा अध्यक्ष अक्षयराज सिंह पानाहेड़ा के नेतृत्व में कंसुआ स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में शिवाजी महाराज के चरणों में माला अर्पित कर दूग्धाभिशेक किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअर्जुन सिंह कछावा (ऋतिक बना), विक्की बना, विशाल प्रजापति, अभिषेक , शुभम, आदि उपस्थित रहें।
