कैथून थाना की बड़ी कार्रवाई,1.140 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद एक तस्कर गिरफ्तार।
कोटा ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार पटेरिया
कैथून थाना की बड़ी कार्रवाई,1.140 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद एक तस्कर गिरफ्तार।
कोटा कैथून क्षैत्र 19 फरवरी को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेद्र सिंह सागर ने बताया कि 19 फरवरी को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरुद्ध पुलिस थाना केतून द्वारा विशेष कार्रवाई करते हुए महेंद्र नागर पुत्र जानकीलाल जाति धाकड़ उम्र 41 वर्ष निवासी भान्ड़ाहेडा थाना केथून जिला कोटा को 1.140 किलोग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
कोटा जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई कर मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत के सुपरविजन में उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी कैथून महेंद्र कुमार मारू के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु एक टीम गठित की गई थी जिसके तहत 19 फरवरी को थाना कैथून मय जाब्ता के साथ अभयपूरा तिराया सांगोद रोड के तन पर गेस्ट एवं चेकिंग करते हुए महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।
