स्वायत्त शासन विभाग एवं निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा निरन्तर किया जा रहा है निस्तारण संजीव वर्मा के पत्राचार का:-
स्वायत्त शासन विभाग एवं निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा निरन्तर किया जा रहा है निस्तारण संजीव वर्मा के पत्राचार का:-झालावाड़ के संजीव वर्मा निरन्तर राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित दिव्यांगजन के लिए विशेष मांग पत्र स्वायत्त शासन विभाग एवं निदेशालय विशेष योग्यजन विभाग को निरंतर पत्राचार करते हुए लोगो को राहत कार्य मे लगे हैं, जिसमे राजकीय कार्यालयों पर दिव्यांगजन हेतु व्हीलचेयर, दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण कार्य करवाने,दिव्यांग,सहवारित पार्षदों के कार्य संबंधित गाइडलाइंस के लिए संपर्क किये गए हैं जिसपर राज्य सरकार प्रत्येक बिंदुओं पर ध्यान देते हुए जवाबी कार्यवाही कर रही हैं। संजीव वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार विपरीत परिस्थितियों में भी दिव्यांगजन को राहत के लिए कार्य कर रही है हमने धैर्य रखते हुए अपनी मांग लीगल तरीके से उनके सामने रखी हैं और समय समय पर उचित कार्यवाही की जा रही है।
