वर्ष 2021 की खरीफ फसल का मुआवजा व किसानों को बीमा राशि का भुगतान दिया जावे ।
बारां 17 फरवरी | भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वर्ष 2021 के दौरान खरीफ की खराब हुई फसल का मुआवजा एवं किसानों को बीमा राशि का भुगतान दिए जाने की मांग की है|*
*भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान खरीफ की फसल - सोयाबीन ,उड़द, मक्का के शत-प्रतिशत खराब होने व प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी पूर्व में गिरदावरी कर राज्य सरकार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा भेजी जा चुकी है बावजूद इसके राज्य सरकार की लेटलतीफी व अकर्मण्यता के कारण आज तक भी किसानों को राहत एवं किसी भी प्रकार की सहायता नहीं पहुंचाई गई है जिसके चलते आर्थिक रूप से परेशान किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है| ज्ञापन में जिला कलेक्टर के माध्यम से मांग की गई है कि उक्त संदर्भ में शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही अमल में लानी चाहिए अन्यथा किसानों के साथ हुई इस वादाखिलाफी को लेकर भाजपा उग्र आंदोलन करेगी| जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव -प्रचार- प्रसार के दौरान कांग्रेस के आला नेताओं ने किसानों को झूठे वादे कर भ्रम जाल में फसाया था किंतु आज किसानों के सामने वस्तुस्थिति आ गई है| वह अपने आप को ठगा सा महसूस करते हुए कांग्रेस सरकार को कोस रहा है|
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के अलावा पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल , जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान व प्रवीण शर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष अविनाश खंडेलवाल एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश केरवालिया आदि उपस्थित रहे
