जगदीश वैष्णव के निधन पर उनके आवास पंहुचकर परिवारजनो को सांतवना दी

Srj news
0

 छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज ग्राम रूपारेल मे मनमोहन सेन पार्षद नगर पालिका छबडा के दादाजी के निधन, गोपालपाडा 

मे


सत्यनारायण अध्यापक के पिता मदनलाल के निधन, ग्राम चांचैडा मे सत्यनारायण वैष्णव के भाई जगदीश वैष्णव के निधन पर उनके आवास पंहुचकर परिवारजनो को सांतवना दी। और ग्राम भूलोन मे गिर्राज गुर्जर की दुकान पर जनसुनवाई भी की। विधायक सिंघवी के साथ पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, मानसिंह मीणा, राधेश्याम मीणा, गजानन्द मीणा, राजमल पप्पू मीणा, रामस्वरूप मीणा,प्रेमनारायण मीणा, मुकेश मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner