आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
बड़ौदा तहसील के ग्राम पांडोला में आज प्लस पोलियो अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल कल्याण सीमित अध्यक्ष हनुमान तिवारी एव उपस्वास्थ्य केंद्र पांडोला की एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई गई राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बच्चों के लिए घर घर जा कर पिलाई पोलियो दवा पिलाने के दौरान साथ में एएनएम श्रीमती शकुंन बाथम कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा सहायिका श्रीमती एकता बैरवा उपस्थित थी।
फ़ोटो