आवाज पत्रिका आर के आंकोदिया
श्योपुर, 27 फरवरी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला अस्पताल श्योपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय एवं श्योपुर विधायक प्रतिनिधि सिराज दाउदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल यादव, सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेन्द्र वर्मा, जिला मीडिया अधिकारी आरबी शाक्य आदि कर्मचारी उपस्थित थे।इसी क्रम में एसडीएम श्योपुर लोकेन्द्र सरल ने जेलर व्हीएस मौर्य के साथ जेल के पास बनाये गये पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियों दवा पिलाई गई।इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने आम नागरिकों से अपील की कि पोलियो से सुरक्षा के लिए हर बार पोलियो की दवा पिलवाना जरूरी है। जिससे भारत में पोलियो वायरस प्रवेश न कर पाए। श्योपुर जिले में 927 टीकाकरण टीम द्वारा पोलियो बूथ पर जन्म से 5 साल तक के 1 लाख 20 हजार के लगभग बच्चों को पोलियों की दवा पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। छूटे हुए बच्चों को टीम द्वारा 28 फरवरी एवं 2 मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा। मीडिया अधिकारी आरबी शाक्य ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत सायं 05 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 75 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है