संत रविदास जयंती के अवसर पर पर महंत श्री गणेश नाथ जी महाराज ने युवा को नशा मुक्ति जीवन जीने का दिया संदेश ।
दिनाँक 16 फरवरी 2022 मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था सांचोर-चितलवाना द्वारा महंत गणेशनाथ जी महाराज श्री गणेश शिवमठ शिवनाथपुरा सांचोर के सानिध्य में रविदास जी महाराज की 645 वी जयंती मनाई गई*
*जिसमे महंत गणेशनाथ जी द्वारा सन्त रविदास जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा जन्म उस पावन भुमी पर हुआ है जहां अनेकों महापुरुषो का जन्म भी है हमें उन महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा वर्तमान के समय मे नशा परवर्ती की ओर जो युवा जा रहे युवाओ को भी नशे से दूर रहने की बात कही की हम ऐसे सन्तो पुरुषों के अनुयायी है जिसे पूरे भारत मे मानते हैं और ऐसे सन्तो के अनुयायियों को वर्तमान में शिक्षा की ओर बढ़ना चाहिए ओर बालिका शिक्षा के बारे में भी ज्यादा जोर दिया गया इसमे उपस्थित मान्यवर शांतिलाल नागवंशी अध्यक्ष मेघवाल युवा परिषद् एवं सामाजिक विकास संस्थान सांचौर चितलवाना रमेशजी H. खानवत, (MYP पुर्व अध्यक्ष)नारायण जोधा, दिनेश खानवत, रमेश P.खानवत,बेचराराम पातलिया, भलाराम, नेबाराम, गणेश मनुवेर, नेमीचंद खोरवाल अध्य्क्ष अम्बेडकर सेवा समिति सांचोर चितलवाना, बलदेवनाथ दिनेश मनुवेर, सहित कई गणमान्य लोगों उपस्थिति थे
