_स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान_।
नेहरु युवा केंद्र बूंदी युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में ब्लॉक केशोरायपाटन के ग्राम चोतरा का खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय मे स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया । विद्यालय के अध्यापकों के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के मैदान को साफ-सुथरा किया गया ।इसमें नेहरू युवा मंडल अमरपुर का योगदान रहा । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महावीर मेघवाल द्वारा बताया गया है कि हम अपने गांव मोहल्ले को स्वच्छ रखेंगे तो कोई बीमारी आपके गांव में नहीं आएगी।यही नहीं स्वयंसेवक ने लोगों को योग के बारे में बताया। योग से आपकी बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती। नेहरू युवा मंडल अमरपुर अध्यक्ष सचिन वैष्णव ने खुले में शौच करने के दुष्प्रभाव बताए ।और हमें अपने घर में शौचालय में शौच करना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशाल गुर्जर, टोनू वैष्णव चेतन प्रजापत टिंकू बैरागी बुद्धि प्रकाश मौजूद रहे
