युवाओं का अभिमुखीकरण.....

Srj news
0

 युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम ।



युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम


नेहरू युवा केंद्र बूंदी युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी के निर्देशानुसार बूंदी जिले के ब्लॉक के. पाटन के ग्राम पंचायन बोरदा काछीयान में कार्यक्रम आयोजित किया गया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महावीर मेघवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोरदा काछीयान सरपंच बिना सेन और विशिष्ट अतिथि एक्शनएड के जोनल कोऑर्डिनेटर मांगीलाल शेखर दुर्गेश सिंह हाडा रामभरोस मीणा का स्वागत किया । उन्होंने युवाओ को ग्रामीण क्षेत्र में भौतिक विकास के साथ साथ सामाजिक विकास को महत्वपूर्ण बताते हुए, सामाजिक विकास पर चर्चा करते हुए युवा संगठनों को बाल विवाह रोकथाम जैसी कुरीति को दूर करने के लिए युवाओं की टोली बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और युवा मंडल में सर्व समाज के युवाओं एवं युवतियों को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट किया, आगे आना के लिए प्रेरित किया, । आगे सरपंच महोदय बीना सेन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारा सामाजिक विकास तभी संभव है जब हम अपने समाज की प्रत्येक बालक एवं बालिका को शिक्षा से जोड़कर ग्रेजुएशन तक शिक्षा दिलाने का प्रण करगें। उन्होंने युवाओ को भरोसा दिलाया कि आगे आने वाले समय में वह अपनी ग्राम पंचायत बोरदा कछियांन को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाएंगे जिसमें जिला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र बूंदी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महावीर मेघवाल द्वारा सभी अतिथियों का एवं युवा समूह को एकत्रित करने एवं प्रत्येक प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा और सफल आयोजन के लिए उन्होंने अतिथियो एवं ग्राम पंचायत सरपंच सभी युवाओ सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में झालीजी का बराना से विमल मेघवाल , नीरज,रामप्रसाद,सुरेश नेहरु युवा मंडल अमरपुरा से सचिन वैष्णव ,दिनेश मेघवाल, अनिल , हनीश बैरागी,सत्यनारायण गुर्जर, दिनेश वैष्णव बोरदा का काछीयान से भेरू लाल गुर्जर, नेहरू युवा मंडल चोतरा का खेड़ा से रामप्रसाद, नरेंद्र सेन, रोहित प्रजापत, चेतन प्रजापत, बुद्धि प्रकाश मेघवाल, रोहित बेरवा,पवन मेघवाल, चेतन मेघवाल, आदि मौजूद रहे । 



आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 78787888081

 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner