बूंदी पुलिस का मानवीय चेहरा...

Srj news
0

 बूंदी पुलिस का मानवीय चेहरा अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई कबूतर की जान ।


बूंदी पुलिस का मानवीय चेहरा अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई कबूतर की जान। जानकारी के अनुसार मीरा गेट पर स्थित 150 फिट ऊंची पानी की टंकी के ऊपर दो कबूतर पतंग डोर के मांझे में उलझ कर लटके हुए थे जिस पर मीरा गेट चौकी पर स्थित पुलिसकर्मी महेंद्र चौपदार की नजर पड़ी तो पुलिसकर्मी महेंद्र चौपदार ने मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल व कार्यकर्ता रवि व जलदाय विभाग के महावीर प्रसाद के साथ अपनी जान की परवाह किए बिना कबूतर की जान बचाने के लिए 150 फीट ऊंची दुर्गम सीढ़ियों से ऊपर जाकर गंभीर घायल कबूतर को चाइनीज मांजे से छुड़ाकर कबूतर का जीवन बचाया। बूंदी पुलिस के जवान मानव सेवा समिति से जुड़कर रक्तदान कर मरीजों की जान बचा रहे हैं तो कभी घायल पशु पक्षियों की मदद कर मानवता का कार्य कर रहे हैं। इमानदारी से अपनी ड्यूटी के साथ-साथ ऐसे मानवता के कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का आमजन को भी समय-समय पर स्वागत सम्मान करते रहना चाहिए। इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा सिकंदर नरवाला जीतू वर्मा गोविंद टेलर नरेश मुकेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

 आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner