गौड़ ने लिखा पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र स्वीकृति के बाद भी नहीं बन रही सड़कें
बारां. जिला कांग्रेस कमेटी असंगठित कामगार संयोजक अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ स्वीकृति के बाद नहीं बन रही सड़कें बामला से बामली रोड कीचड़ और गड्ढे आमजन को आवन जावन हो रही है मुश्किल ना तो गड्ढों को भरा जा रहा है नहीं सफाई इंतजाम किए जा रहे हैं सड़कों की हालत यह है कि इन पर वाहन चलना दूर से पैदल चलना भी मुश्किल भरा हो रहा है कीचड़ गंदगी और गड्ढे .से अटकी इन सड़कों को गुजरने के दौरान आए दिन महिला बुजुर्ग और बच्चे फिसल कर गिर रहा है और घायल हो रहे हैं क्षेत्रवासियों ने हालात में सुधार की मांग को लेकर कलेक्टर विधायक और मंत्री को भी अवगत कराया है लेकिन अभी तक सड़कों के सुधार नहीं हो रही है क्षेत्रवासी कहना समस्या से अवगत कराने की की समस्या से अवगत कराने पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी सड़क बात करते सड़क हो चुके थे मरने के बाद भी पता है लेकिन 2 से 5 महीने तक समय गुजर जाने के बाद में मौके पर काम नहीं करवाए जा रहे हैं ग्रामीणों ने परेशान के ग्रामीणों ने प्रशासन जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की चाहिए के शीघ्र शुरू करने की मांग की है
