एसडीएम और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईव्हीएम वेयरहाउस खोला
आर के आंकोदिया श्योपुर
श्योपुर, 21 फरवरी
एसडीएम लोकेन्द्र सरल एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस खोला गया तथा टी-1 से टी-4 सीरीज तक की वीवीपेड मशीनों को बैंगलूरू भेजा गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टी-1 से टी-4 सीरीज तक की वीवीपेट मशीनों को बैंल कंपनी बैंगलूरू भेजने के निर्देश दिये गये थे। उसी क्रम में उक्त सीरीज की वीवीपेट मशीनों को बैंगलूरू भेजने की कार्यवाही की गई।इस अवसर पर भाजपा के प्रतिनिधि दिनेश दुबोलिया, कांग्रेस के राजू तोमर, एटीओ विजय यादव, निर्वाचन पर्यवेक्षक लटूर सेन, निर्वाचन के लोकेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
