जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित
आर के आंकोदिया
श्योपुर, 21 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किया जाये।बैठक में सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा, श्योपुर लोकेन्द्र सरल सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि स्कूल एवं आंनगबाडी केन्द्रो में योजना के तहत नल से जल कार्य के पूर्ण कार्यो से संबंधित फोटोग्राफ अगली टीएल में शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत किये जाये। पीएचई के ईई श्री बीएच आचाले ने बताया कि मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग योजना में 209 कार्यो की डीपीआर तैयार की गई है। जिसमें 129 की प्रशासकीय स्वीकृति तथा 64 कार्य पूर्ण हो गये है। 36 योजनाएं प्रगतिरत है। नवीन योजनाओं में 297 कार्यो की डीपीआर भेजी गई है। जिसमें 28 की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें से 27 प्रगतिरत एवं एक पूर्ण हो गई है। नल से जल कार्य के तहत 988 स्कूलों में से 677 पूर्ण एवं 311 प्रगतिरत है। इसी प्रकार 535 आंनगबाडियों में से 473 में कार्य पूर्ण हो चुका है। 60 में प्रगतिरत है।जल जीवन मिशन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जल जीवन मिशन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम लोकेन्द्र सरल, ईई पीएचई बीएस आचाले आदि उपस्थित थे। ईई पीएचई ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रचार रथ गांव में जाकर मिशन की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करेंगा तथा घर-घर नल से जल पहुंचाने की योजना के बारें में जानकारी देगा। इससे लोगों में जल योजनाओं के प्रति स्वामीत्व की भावना उत्पन्न होगी तथा लोग जलकर आदि देने के लिए प्रेरित होगे।
फ़ोटो
