महापुरुषों की बलिदानी परंपरा से देश और धर्म को बचाने का लें संकल्प - गिल

Srj news
0


दिनांक 21 फरवरी 2022 सोमवार

 

*गुरु तेग बहादुर के 400 वेँ प्रकाश पर्व पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन संपन्न*

 


बारां - देश धर्म एवं परमात्मा मे आस्था के बिना बलिदान संभव नहीं। गुरु परम्परा से समाज का आत्मबल बढ़ा है।अनेक देशभक्तों ने धर्म और समाज के लिए बलिदान दिया है। हमारे महापुरुषों के बलिदानी परंपरा से प्रेरणा लेकर हम देश व धर्म को बचाने का आज संकल्प लें यह उदगार हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर के 400 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आर्य वाटिका में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के अधिवक्ता गुरुचरण सिंह गिल ने बतौर मुख्य वक्ता प्रकट किए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चुनौतियां समय के अनुसार बदलती रहती है इसी कारण से हर युग में महापुरुषों का अवतार होता रहा है।संघ के जिला संघचालक डॉ. राधेश्याम गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मंगलाचरण में संगत गुरुवाणी से जन-जन को संदेश दिया। कार्यक्रम में हिंदू समाज के 500 बंधुओं एवं मातृशक्ति में उत्साह पूर्वक भाग लिया। अध्यक्षता जगदीश सिंह अटवाल जिला अध्यक्ष सिक्ख समाज द्वारा की गई।आभार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक रमेश चंद्र मेहता द्वारा की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम के विषय में प्रस्तावना विभाग प्रचारक हेमेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई।संचालन रामावतार चौरसिया ने किया। वन्दे मातरम से कार्यक्रम का समापन हुआ।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner