पार्षदों के वेतनवृद्धि के लिए मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री को दिया ज्ञापन

Srj news
0

 पार्षदों के वेतनवृद्धि के लिए मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री को दिया ज्ञापन संजीव वर्मा ने:-


झालावाड़ से नगर परिषद सहवारित पार्षद संजीव वर्मा ने नगर निकायों के पार्षदों के वेतनमान में वृद्धि की मांग की हैं नगरपरिषद के पार्षदों को मात्र 2600 रुपये प्रति माह दिए जाते है जो इस महंगाई के समय मे काफी कम है इस पर राज्य सरकार को पुर्नविचार करना चाहिए,क्योंकि सहवारित पार्षदों को कोई बजट भी नही दिया जाता है वार्डो में कार्य के लिए,कम से कम इतना वेतन तो दिया जाए कि उसी वेतन को सेवा कार्यो में लगा सके,नगर निकायों के पार्षदों को टारगेट बेस वर्क देते हुए इनके वेतनमान कम से कम 5000 किये जायें ताकि वो सुचारू रूप से कार्य कर सके।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner