संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर, 16 फरवरी
संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह रेंगर घाट श्योपुर स्थित रैदास आश्रम में किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से समारोह स्थल पर किया गया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का अनुश्रवण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत रविदास के अनुयायी संतो का सम्मान किया गया। साथ ही जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के सफल हितग्राहियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम म्यूजिक गु्रप द्वारा संत रविदास के भजनो की संगीतमयी प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत संत शिरोमणी रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई।जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास जी समतामूलक समाज के संस्थापक थे। वे ईश्वरीय भक्ति के बहुत बडे प्रेरणा स्त्रोत थे। सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए उनकी प्रेरणा सामाजिक समरसता का प्रतीक है। प्रदेश की सरकार उनकी प्रेरणा से ही सबका साथ-सबका विकास संकल्प के साथ कार्य कर रही है। संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सामाजिक सद्भाव की दिशा में कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि रविवार के दिन जन्में संत रविदास ने समाज में छूत अछूत की कुरीति को दूर करने का काम किया है।भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने कहा कि संत रविदास जी ने देश को एक नई विचारधारा दी। उनके दोहे प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों में पढाये जाते है। हजारों छात्र उन पर पीएचडी कर रहे है। उन्होने कहा कि संत रविदास जी ने बताया कि व्यक्ति को उदार होना चाहिए, घमण्ड नही करना चाहिए। जात-पात को छोड उदार भावना से काम करने की प्रेरणा पर ही हमारी सरकार कार्य कर रही है। अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई है। जिनका लाभ इस वर्ग के लोगों को मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमजोर वर्ग के लोगों को छत प्रदान करने के लिए पीएम आवास जैसी योजना लागू की, जिससे लाखों करोड़ों परिवारों को अपना घर मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कल्याणकारी योजनाओं से इस वर्ग के लोग बडी संख्या में लाभान्वित हो रहें है। इस अवसर पर उनके द्वारा शिरोमणी संत रविदास जी के जीवन वृतांत से जुडे प्रसंग भी प्रस्तुत किये गये।पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने कहा कि जीवन में छोटे-बडे का भाव न रखें। सभी वर्गो को समान मानें। संत शिरोमणी रविदास जी के विचारों से प्रेरित होकर चित्तोड
की महारानी सहित अनेक राजा-महाराजा एवं मीराबाई भी उनकी शिष्य बनी। उनकी प्रेरणा से प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चो को पढाई के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मैधावी छात्रों को अध्ययन के लिए देश ही में नही बल्कि विदेशों तक सरकारी खर्चे पर पढने के लिए भेजा जा रहा है। संत रविदास जी की समतामूलक समाज की विचारधारा से प्रेरित होकर देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम आवास योजना लागू की गई है। जिसमें सभी वर्गों को अपने घर का सपना पूरा हो रहा है।प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनकी विचारधारा पर चलकर ही आज समाज उन्नति कर रहा है। देशभर के साथ ही प्रदेश में संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक मनाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से आज अनुसूचित जाति वर्ग के मैधावी छात्र विदेशों में अध्ययन कर रहे है। उन्होने कहा कि संत रविदास का विश्वास था कि ईश्वर की भक्ति के लिए सदाचार, परहित भावना तथा सदव्यवहार का पालन करना आवश्यक है। इसी विचारधारा पर हमारी सरकार कार्य कर रही है।।
