स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत डॉ कायम सिंह ने वार्ड 1,2 का किया निरीक्षण
आर के आंकोदिया श्योपुर
श्योपुर जिले की नगर परिषद बड़ौदा में आज कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह के द्वारा वार्डो में जाकर निरीक्षण किया गया जहां वार्ड1 में गंदगी देख सफ़ाई कर्मियों पर नाराजगी जताई तथा साथ सफ़ाई कर्मचारियों को सीघ्र सफाई करने के निर्देश दिए ताकी बड़ौदा नगर में स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके इस उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत वार्ड नंबर एक एवं वार्ड नंबर दो में बड़ौदा में सफाई का निरीक्षण करते हुए साथ ही सफाई कर्मियों को सलाह दी गई की किले के पीछे नाले की एवं पवन निंबार्क के पीछे शीघ्र सफाई करवाए जिससे बड़ौदा नगर को स्वस्थ बनाया जा सके।इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
