आंगनबाडी में एक माह से नही मिला भोजन, सुपरवाईजर को सस्पेंड करने के निर्देश

Srj news
0

 आंगनबाडी में एक माह से नही मिला भोजन, सुपरवाईजर को सस्पेंड करने के निर्देश

एसडीएम ने किया कराहल क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण



आवाज पत्रिका श्योपुर


श्योपुर, 24 फरवरी 

एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा कराहल क्षेत्र के ग्राम कटिला, कपीला, रानीपुरा, मोरावन, सेंसईपुरा, कलमी आदि ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्र कलमी में एक माह से बच्चों को एमडीएम न मिलने पर गोरस सेंक्टर की सुपरवाईजर सुश्री रेखा सुमन को निलंबित करने के निर्देश सीडीपीओ को दिये गये।

एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने ग्राम कटिला, कपीला एवं रानीपुरा एवं मोरावन में स्कूल, आगनबाडी केन्द्रों तथा छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होने बच्चों की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित शिक्षकों एवं अधीक्षकों को निर्देश दिये कि सात दिवस में पर्याप्त उपस्थिति सुनिश्चित की जाये, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। ग्राम कपीला में चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में मैदानी अमले के कर्मचारियों, अधिकारियों के निरीक्षण बढाये जाये। जिससे लोगों को सुविधाएं मिल सकें। इस दौरान अवगत कराया गया कि राशन दुकान से उचित मात्रा में खाद्यान नही मिल रहा है। इस पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में पहुचंकर जांच करें तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। ग्राम कलमी में भी राशन दुकान बंद होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुकान संचालक के खिलाफ पैनल्टी लगाने हेतु नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान उन्होने सेंसइपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर वैकल्पिक रूप से बनाये जा रहे डिलेवरी पांइट का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि इसका कार्य प्रगति पर है तथा अगले सप्ताह के अंत तक यहां प्रसव की सुविधा शुरू करा दी जायेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner