कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में इसलामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा
गत दिनों कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल अकलेरा के कार्यकर्ताओं ने आतंक व जिहाद का पुतला दहन कर हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल जिला संयोजक कालूलाल मीणा ने बताया कि कर्नाटक घटना के विरोध में आज दोपहर 1 बजे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता कस्बे के पावन धाम हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुवे।जहां से नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुवे सभी कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे।जहां पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल दिवंगत हर्षा के परिवारजन को सरकारी नौकरी, मुआवजा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग साथ ही आतंकी संगठनों को सम्पूर्ण भारत मे प्रतिबंधित करने और देश भर में लगातार हो रही हिन्दू साधु संतों की हत्या को ध्यान में रखते हुवे समस्त हिन्दू साधु संतों की सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी करने की मांग की।
