जिलाध्यक्ष गौड़ ने कहा राजस्थान का 'मान' हैं किसान सरकार ने रखा है अन्नदाता का ध्यान

Srj news
0

 


जिलाध्यक्ष गौड़ ने कहा राजस्थान का 'मान' हैं किसान सरकार ने रखा है अन्नदाता का ध्यान।प्रदेश के इतिहास में पहली बार आया अलग से कृषि बजट प्राथमिकता बने हैं किसान और खेत खलिहान मुख्यमंत्री बजट में सब वर्ग का रखा ध्यान ।राज्य सरकार द्वा रा आज वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया है। यह बजट समाज के सभी वर्गों के हित व प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के संपूर्ण विकास को ध्यान मे रखकर बनाया गया है।

मुझे विश्वास है कि यह बजट अवश्य ही जनकल्याणकारी सिद्ध होगा एवं प्रदेश की प्रगति को नई दिशा व गति प्रदान करेगा। पंचायत समिति बारां बजट कोयला को CHC में

 अंता को उप जिला चिकित्सालय

 अटरू में कन्या महाविद्यालय सौगात ओर भी बहुत कुछ कैबिनेट मंत्री 

 प्रमोद भाया विधायक पानाचंद मेघवाल जिला संयोजक अध्यक्ष राजेंद्र गौड़

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner