दो बुंद जिंदगी, पोलियो की खुराक पीलाकर पोलियो दिवस का शुभारंभ किया, बच्चों को लेकर पहुंचे परीजनों ने कहा,पोलियो मुक्त हो भारत,
करवाड़ 27 रविवार
ग्राम पंचायत करवाड़ मे पोलियो दिवस के शुभ अवसर पोलियो अभियान की शुरूआत डॉक्टर कैलाश नागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलदा ने की वही उपस्वास्थ्य केन्द्र करवाड़ मे ग्राम पंचायत के वार्ड पंच प्रेमशंकर महावर ने साथ नर्सिंग स्टाफ ने की पोलियो अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यकर्ताओ ने पोलियो अभियान के तहत घर घर जाकर 5 वषों के बच्चों को पोलियो की खुराक दी वहीं ग्रामीणों ने इस अभियान को सफल भी बनाया और कहा की पोलियो मुक्त भारत बने इस लिए हम सब ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई पोलियो अभियान आंगनबाड़ी केंद्रो,उपस्वास्थ्य केंद्र, मेन बस स्टैंड, यात्री प्रतिक्षालय, आयुर्वेद चिकित्सालय,सही अन्य जगहों पर पोलियो की खुराग बच्चों को पिलाई।