रिश्वत लेते एसआई राम रतन आर्य ट्रैप, धोखाधड़ी के मामले में अपार लगाने के एवज में मांगी थी ढाई लाख की रकम, आरोपी एएसआई हे 50000 वह ब्लैक चेक के साथ एसीबी टीम ने दबोचा।
कोटा कनवास क्षैत्र 27 फरवरी को धोखाधड़ी के मामले में एफआर लगाने के एवज में मांगी थी 2.50 रुपए की मांगी थी रिश्वत, आरोपी के कब्जे से ₹50000 नगद वह ब्लैक चेक के साथ दबोचा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने कनवास थाने में तैनात एएसआई को ₹50000 की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपी एएस आई रामरतन आर्य ने धोखाधड़ी के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में फरियादी से 2.50 की रिश्वत मांगी थी रिश्वत की पहली किस्त लेते कोटा एसीबी टीम ने दबोच लिया। फिलहाल थाने में कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि पर यदि चंद्र प्रकाश सैनी व सहपरिवादी भारत सिंह ने 23 फरवरी को लिखित में शिकायत दी थी । जिसमें बताया था कि उनके पिता के खिलाफ कनवास थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है मामले की जांच एएसआई रामरतन आर्य द्वारा की जा रही थी झूठे मुकदमे में गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था। एएसआई रामरतन ने उनके दोस्त भारत सिंह के जरिए मामले में फाल लगाने के लिए ₹250000 की मांग की। शिकायत पर 26 फरवरी को सत्यापन करवाया। जिसमें आरोपी ने ₹10000 नगद वह ₹50000 का चेक लेकर आने को कहा। जिस पर आज कोटा एसीबी ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी राम रतन को रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार किया रिश्वत की रकम ₹50000 उसकी पेंट की जेब से बरामद किए गए। साथ ही फरियादी का एक ब्लैक चेक भी बरामद किया।
ट्रैपिंग कार्रवाई मैं डीएसपी हंसराज सिंह खरेड़ा, सीआई नरेश कुमार भरत सिंह नरेंद्र सिंह ब्रजराज सिंह मोहम्मद खालिक, चंद्र आदि शामिल।