बीर अहीर निर्माण सेना ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

Srj news
0

 बीर अहीर निर्माण सेना ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।


आर के आंकोदिया श्योपुर


श्योपुर जिले के कराहल में वीर अहीर निर्माण सेना के प्रदेश व्यापी ज्ञापन के कार्यक्रम में आज श्योपुर जिला इकाई द्वारा भी राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय पर वीर अहीर सेना ने ज्ञापन दिया। यादव समाज की ये मांग है कि हर मोर्चे पर हमने बलिदान देकर भारतभूमि की रक्षा की है। भारत की इस मार्शल कौम का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। यादव समाज की प्रतिष्ठा, मानसम्मान, स्वाभिमान व योद्धाओं के त्याग, बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए इस समाज की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि इस मार्शल कौम के वीरों को सेना में रहकर देश सेवा का मौका मिले ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में यादव बंधु मौजूद थे।




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner