अंकुर महाअभियान 01 मार्च से 05 मार्च तक
कलेक्टर ने विभागों को दिया पौधरोपण का लक्ष्य
श्योपुर, 21 फरवरी
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंकुर अभियान के तहत आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य प्रदान करते हुए 01 से 05 मार्च तक पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा, श्योपुर लोकेन्द्र सरल सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि अंकुर महाअभियान 01 से 05 मार्च तक आयोजित होगा। जिसके तहत पौधरोपण कर एप के माध्यम से फोटो अपलोड करने की कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान
एनआरएलएम को 08 हजार, शिक्षा विभाग को 06 हजार, आदिम जाति कल्याण विभाग को 02 हजार, महिला बाल विकास को 04 हजार, स्वास्थ्य विभाग को 02 हजार, पशु चिकित्सा विभाग को 500, उच्च शिक्षा विभाग को 6500, उद्यानिकी विभाग 02 हजार, पीएचई, फूड, जीएमडीआईसी, एमपीईबी, कृषि, कॉपरेटिव, जल संसाधन को 500-500 जिले के तीनों अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को 01-01 हजार, नगरपालिका को 1500, एमपीआरडीसी, आईटीआई को 100-100 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।कलेक्टर शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि सभी शासकीय कर्मचारी इस माह के अंत तक पंजीयन कराये तथा पौधरोपण कर फोटो अपलोड करें। उन्होने कहा कि सभी विभाग पौधरोपण अंतर्गत पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर लें। इसके बाद पौधरोपण का कार्य कराये।
