भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Srj news
0

 


श्री बालाजी गौ सेवा समिति देवरी धाम व भगवा फोर्स द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भगवा फोर्स प्रदेश विस्तारक बाबूलाल गुजर ने बताया कि बूंदी जिले में कई संस्थाएं हैं जो कि गौ सेवा के नाम से कार्य कर रही है जिसमें कई संस्थाएं रजिस्टर्ड है और गौशालाओं का बखूबी संचालन कर रही है उन संस्थाओं द्वारा गोवंश की दुर्दशा को लेकर समय-समय पर सरकार से भूमि आवंटन की मांग करते रहते हैं। हम भी चाहते हैं कि गौशाला के लिए जमीन मिले लेकिन वह भी शहर से 10 किलोमीटर दूर हो जमीन विवादित नहीं होनी चाहिए। वर्तमान में गौशाला की जमीन को लेकर लगाया जा रहा धरना बेबुनियाद है तथा निराधार मामले को लेकर बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। यह लोग केवल निजी स्वार्थ को लेकर गौ सेवा का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं। इन लोगों में शामिल राम लखन दास महाराज ने तालाब गांव हाईवे पर 15 बीघा से अधिक वन विभाग की भूमि को गौशाला के नाम से कब्जा कर लिया है। तथा उसमें से आदि भूमि बेचकर लाखों रुपए की कमाई कर ली गई है। और बाकी बची आदि भूमि में 5-10 गाय बांधकर पूरी बूंदी में चंदा मांगते फिरते हैं। इस धरना प्रदर्शन में उन्होंने किसी भी गो सेवको या गौशाला संचालकों की सहमति नहीं ली है। सच्चे गो भक्तों और गौ रक्षकों का इस धरना प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है। जो यह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इनकी जानकारी प्रशासन को लेनी चाहिए इनकी खुद की रजिस्टर्ड गौशाला है या नहीं या फिर यह गौ भक्त या गौरक्षक भी है या नहीं है। एवं बालाजी गौ सेवा समिति देवरिया धाम के सचिव पप्पू लाल मेघवाल ने बताया कि। कुछ लोगों द्वारा पशु चिकित्सालय की भूमि में कई वर्षों से कब्जा कर फर्जी गौशाला चला रहे हैं जो कार्यवाही का विषय है। गौ रक्षक व गौ भक्त दुर्घटना में घायल गौमाता को पशु चिकित्सालय में भर्ती करवाते हैं वहां पर यह घायल गौ माताओं के साथ फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। एवं पूरे जिले सहित प्रदेश में चंदा एकत्रित करने का कार्य कर रहे हैं। इन फर्जी गोशाला संचालकों एवं सदस्यों एवं चंदा खोरो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner