त्रंबकेश्वर महादेव की झांकी सजाई*

Srj news
0

 



विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नाहरगढ़ मैं सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व वंदना सभा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया है! भक्ति व शक्ति के प्रतीक सदाशिव त्रंबकेश्वर महादेव भगवान सदा सर्वदा शाश्वत व अलौकिक शक्ति के पुंज है! जो भक्तों की भक्ति से शीघ्र ही प्रसन्न होकर उन पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं !उनका परिवार आदर्श परिवार है जिनकी भक्ति से संपूर्ण चराचर जगत के जीवो में अलौकिक शांति व शक्ति प्रदीप्त होकर शरीर को ऊर्जावान बनाती है! प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार नागर ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में भगवान भोलेनाथ गणेश जी व माता पार्वती की सजीव झांकियां सजाई गई है! आचार्य/ दीदी व भैया/ बहनों ने झांकी के दर्शन किए तथा सभी ने मंगल तिलक व पूजा अर्चना करके महा आरती की गई है! इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सुरेंद्र नागर, इंदर राज नागर ,नवल नगर, प्रवीण साहू ,दीदी वर्षा साहू ,संगीता कुशवाह, प्रियंका पांचाल, अंतिमा नागर , प्रियंका शाक्यवाल, व सेविका भगवती बाई उपस्थित थी !

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner