छीपाबड़ोद थाना अधिकारी द्वारा ग्राम रक्षकों की बैठक ली गई ।
प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल की रिपोर्ट ।। थाना छीपाबड़ोद पर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह जादौन द्वारा ग्राम रक्षकों की बैठक ली गई इस बैठक में उपखंड अधिकारी जनक सिंह छीपाबड़ोद उपस्थित रहे । थाना अधिकारी व उपखंड अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम रक्षकों को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने में अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए तथा वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध में ग्राम रक्षकों को जागरूक किया गया तथा अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने संबंधी निर्देश दिए गए ।
मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके कर्तव्य दायित्व के बारे में जानकारी दी गई ।थाना अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम रक्षकों को निष्पक्षता से कार्य करना है। ,समय पर आपकी जिम्मेदारी, कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का पालन करते हुए तुरन्त थाने में सूचना दी जावे। । आप सभी को समय-समय पर उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी जावेगी। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गांवों को ग्राम रक्षक मौजूद रहे।
