छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने नयागांव निवासी दिनेश मीणा पर धरनावदा चैराहा छबडा के पास जो चाकूबाजी की वारदात हुई उसकी कडे शब्दो मे निन्दा की

Srj news
0

 छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने नयागांव निवासी दिनेश मीणा पर धरनावदा चैराहा छबडा के पास जो चाकूबाजी की वारदात हुई उसकी कडे शब्दो मे निन्दा की 





  छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने नयागांव निवासी दिनेश मीणा पर धरनावदा चैराहा छबडा के पास जो चाकूबाजी की वारदात हुई उसकी कडे शब्दो मे निन्दा की है तथा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उपयुक्त चैराहा एवं उसके आस पास का स्थान पर समाज विशेष के असामाजिक तत्वो का अड्डा बन चुका है परन्तु प्रशासन की लापरवाही के कारण असामाजिक तत्वो मे कोई खौफ नही है जिसके परिणामस्वरूप यह घटना घटित हुई है जबकि धरनावदा चैराहा पर पुलिस प्रशासन की मांग पर नगर पालिका छबडा द्वारा अस्थाई पुलिस चैकी का निर्माण करा रखा है परन्तु शाम के समय उपयुक्त चैकी मे कोई भी पुलिसकर्मी नही होने के कारण आये दिन धरनावदा चैराहे पर असामाजिक तत्वो द्वारा इस प्रकार की वारदातो को अंजाम दिया जाता है। जबकि 11 अप्रैल 2021 की घटना ने पूरे कस्बे मे दहशत का माहौल पैदा कर दिया था पूरा कस्बा दंगे की चपेट मे आ गया था फिर भी पुलिस प्रशासन सचेत नही हुआ जिसके कारण असामाजिक तत्व बिना खौफ के कस्बे मे इस तरह की वारदातो को अंजाम देते रहते है। इस प्रकार की घटना से आमजन के दिलो मे खौफ बना रहता है और कस्बे की शांति व्यवस्था खराब होती है। पुलिस प्रशासन को चाकूबाजी की घटना करने वाले लोगो को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि हिम्मतसिंह सिंघवी, छबडा नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गैरा, देहात सेमली मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, छीपाबडौद मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, प्रदेश प्रतिनिधि हिम्मतसिंह सिंघवी, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, छबडा प्रधान हरिऔम नागर, छीपाबडौद प्रधान नरेश मीणा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, झरखेडी सरपंच पाना बाई मीणा, भुवाखेडी सरपंच प्रियंका मीणा, सेमली सरपंच मनीशा मीणा, पार्षद सत्यनाराण मीणा, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, पूर्व सरपंच मुकेश मीणा, पप्पू मीणा गोपालपाडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामनरेश मीणा, बिटठल मीणा, अरविन्द मीणा, हरिसिंह बरपाडा, रामचरण मीणा खेडला, महामंत्री महैन्द्र मीणा, सुरेश मीणा घट्टा, ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियो को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाये।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner