बहुजन समाज पार्टी की बैठक प्रदेश प्रभारी के नेतृव में हुई आयोजित
दर्जनों कार्यकर्ताओ ने ली पार्टी की सदस्यता
छीपाबडौद मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की आम बैठक बजरंग नगर कॉलोनी में स्थित ब्लॉक कार्यालय पर प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंसीवाल के नेतृव में हुई बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सादिक अली ने की।
ब्लॉक अ
ध्यक्ष सादिक अली ने बताया कि राजस्थान के प्रभारी अमर सिंह बंसीवाल के छीपाबडौद आगमन पर आम बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से पार्टी संबंधित कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और इस दौरान दर्जनों लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंसीवाल ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पार्टी का विस्तार करना है और आगमी आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करके चुनाव लड़ेंगे और एकजुट होकर पार्टी को जिताएंगे।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंसीवाल, जिलाध्यक्ष रईस अहमद प्रगति, जिला प्रभारी सुरेश चंद मालव, सादिक भाई ब्लॉक अध्यक्ष, इकराम अली भूरू डेन्टर उप ब्लॉक अध्यक्ष, पप्पू गुर्जर, बबलू भाई, खेमसिंह, महेन्द्र मेहरा सहित सदस्य घासी लाल पीपल खेड़ी कालू पीपल खेड़ी आदि मौजूद रहे।
