दिनांक 22 फरवरी 2022
रफीक खान ने किया विशाल रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
24 फरवरी को अंबेडकर सामुदायिक भवन में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
छबड़ा। जयपुर सचिवालय में द इनोसेंट्स क्लब सोसायटी द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन हुआ। सोसायटी सेक्रेट्री अनीस शैख के अनुसार सोसायटी द्वारा आगामी 24 फरवरी को राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व आदर्श नगर जयपुर विधायक रफीक खान के जन्मदिन के अवसर पर अंबेडकर सामुदायिक भवन में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के पोस्टर विमोचन के लिए सोसायटी के पदाधिकारियों ने जयपुर पहुंचकर रफीक खान से शिविर का पोस्टर विमोचन करवाया। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष व पार्षद हस्सान खान, कांग्रेस जिला महामंत्री जाकिर मंसूरी, जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शाहिद कुंडी, प्रदेश महिला कांग्रेस सदस्य नसरीन खानम, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मांगरोल नाहिदा बेगम व पार्षद नगर परिषद बारां अखलाक अंसारी आदि उपस्थित थे।
