शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जेल वांरट जारी

Srj news
0

 शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जेल वांरट जारी

एसडीएम श्योपुर ने की कार्यवाही।



आर के आंकोदिया


श्योपुर, 21 फरवरी 

एसडीएम न्यायालय लोकेन्द्र सरल द्वारा मानपुर में शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले दो लोगो के विरूद्ध जेल वांरट जारी किया गया है।

पारित आदेश के अनुसार मानपुर निवासी सादर पुत्र हुसैन शेख एवं लक्ष्मीकांत सोनी पुत्री राधेश्याम निवासी मानपुर हाल निवासी श्योपुर द्वारा शासकीय एवं चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण कर सरसो की फसल बो दी गई थी। उक्त दोनों कब्जा करने वालों के विरूद्ध जेल वांरट जारी किया गया है। एसडीएम द्वारा पारित आदेश के अनुसार सादर पुत्र हुसैन द्वारा सर्वे नंबर 457/1 रकबा 2.723 हेक्टयर चरनोई में से 0.736 हेक्टयर पर एवं लक्ष्मीकांत सोनी पुत्र राधेश्याम द्वारा सर्वे नंबर 457/1 रकवा 2.723 हेक्टयर चरनोई में से 1.254, सर्वे क्र.457/7 रकबा 0.052 हेक्टयर चारागाह, सर्वे क्र. 458 रकबा 0.428 चारागाह, सर्वे क्र.454 रकबा 2.080 हेक्टयर पशु विभाग, सर्वे क्र. 455 रकबा 1.087 चारागाह, सर्वे क्र.456 रकबा 0.125 हेक्टयर पशु विभाग की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner